Madhya Pradesh

मंदसौरः दलौदा प्रतिष्ठा महोत्सव 25 प्रतिमाओं का हुआ मंगल प्रवेश, 14 को होगी प्राण प्रतिष्ठा

दलौदा प्रतिष्ठा महोत्सव 25 प्रतिमाओं का हुआ मंगलप्रवेश, 14 को होगी प्राण प्रतिष्ठा

मंदसौर , 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दलौदा नगर के नवीन जीर्णोद्धारीत श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है। नवजीर्णोद्धारित मंदिर में नया गर्भगृह , गुरु मंदिर, नवग्रह जिनालय सहित मुख्य गर्भग्रह के सामने स्थित 41 फीट ऊँचा रमणीय मानस्तंभ मंदिर की शोभा में चार चाँद लगाएगें। सोमवार को भगवान व गुरुदेव की प्रतिमाओं का नगर प्रवेश हुआ। इस दौरान ट्रेक्टर ट्रॉली को सजाकर सभी 25 प्रतिमाओं को उसमें विराजित कर नगर भ्रमण कराया।

बैंड बाजे के साथ भगवान के आगे महिला व पुरुष धार्मिक स्तवनो पर नृत्य करते चल रहे थे। इस दौरान समाजजनों द्वारा अपने घर दुकान के आगे भगवान की गहुली बनाकर आगवानी की। नवीन गर्भगृह में मूलनायक आदिनाथ भगवान पदम प्रभु भगवान एवं नेमीनाथ एवं गुरूमन्दिर में आचार्य सन्मति सागर जी महाराज साहब, मालवा प्रांत उद्धारक मुनि 108 वीरसागर जी महाराज साहब सहित नवग्रह मंदिर में मुलानायक सुव्रतनाथ भगवान, विधीनायक आदिनाथ भगवान के साथ पार्श्वनाथ भगवान, मुनि सुव्रतनाथ भगवान, पद्मप्रभु भगवान, चंदा प्रभु भगवान, सुपार्श्वनाथ भगवान सहित प्रथमाचार्य आचार्य शांति सागर जी महाराज साहब व आदिसागर जी महाराज साहब के चरणकमल स्थापित होंगे। इस प्रकार मंदिर जी मे पच्चीस नई व सात वर्तमान सहित बत्तीस प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष निलेश जैन ने बताया कि उक्त सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान करने की बोलीयां 20 फरवरी को सुबह कार्यक्रम स्थल पर ही लगाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top