
नई दिल्ली, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नई दिल्ली में स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की सचिव हेलेन बडलिगर आर्टिडा से मुलाकात की। इस दौरान सीतारमण और आर्टिडा ने दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर बातचीत की।
वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में केंद्रीय वित्त मंत्री ने स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की विदेश मंत्री हेलेन बुडलिगर आर्टिडा के साथ भारत और स्विट्जरलैंड के बीच सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने आर्थिक सहयोग और आपसी लाभ की संभावनाओं को तलाशने के लिए लिकटेंस्टीन के डोमिनिक हस्लर से भी मुलाकात की।
मंत्रालय ने कहा कि इन दोनों बैठकों का उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और इन देशों के बीच अवसरों को साझा करना है। मंत्रालय के मुताबिक इन मुलाकात के दौरान ‘उन्होंने निवेश, नवोन्मेष और आर्थिक वृद्धि में रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के अवसर तलाशे। मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने आर्थिक सहयोग, निवेश और दोनों देशों के लिए साझा लाभ प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा की।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
