Sports

सातताल में माउंटेन बाइकिंग का रोमांच: राष्ट्रीय खेल में माउंटेन बाइकिंग XCT का धमाकेदार आगाज!

देहरादून, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

सातताल क्रिश्चियन आश्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल के माउंटेन बाइकिंग एक्ससीटी (क्रॉस-कंट्री टाइम ट्रायल) फाइनल्स का रोमांचक आगाज हुआ। इस प्रतिस्पर्धा में कठिन XCO कोर्स और कड़ी टक्कर ने साइक्लिंग के प्रति खिलाड़ियों की दृढ़ता, गति और सहनशक्ति को दर्शाया। देशभर के शीर्ष साइक्लिस्टों ने इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पुरुषों की एलीट एक्ससीटी फाइनल

पुरुषों की एलीट श्रेणी में सर्विसेज के खुशिमान घर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 00:42:56.221 के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मणिपुर के खारिस्किंग एडोनिस तंगपू ने 00:44:07.348 के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि सर्विसेज के ही कमलेश राणा ने 00:45:59.030 के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

महिलाओं की एलीट एक्ससीटी फाइनल

महिलाओं की एलीट श्रेणी में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। महाराष्ट्र की प्रमिता प्रफुल्ल सोमन ने 00:46:26.823 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक की स्टार नर्जरे ने 00:46:44.411 के समय के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया, जबकि उत्तराखंड की सुनीता श्रेष्ठा ने 00:48:38.975 के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

माउंटेन बाइकिंग के इस रोमांचक पहले दिन ने प्रतियोगिता की शुरुआत को और भी खास बना दिया और आगे के मुकाबलों के लिए उत्साह बढ़ा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top