Jharkhand

एसपी ने कई थानेदाराें  का किया तबादला 

अमित लकड़ा
नंद किशोर प्रसाद

मसानजोर और मसलिया के थानेदार हुए लाईन हाजिर

दुमका, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।एसपी पितांबर सिंह खेरवार के निर्देशानुसार जिला के कई थाना के थानेदारों का सोमवार को फेर-बदल हुआ। नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित लकड़ा काे शिकारीपाड़ा थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

वहीं शिकारीपाड़ा के निवर्तमान थाना प्रभारी को अभियोजन कोषांग, कोर्ट कार्यालय का प्रभार दिया गया। काठीकुंड प्रभाग के इंस्पेक्टर नंद किशोर प्रसाद को नगर थाना का प्रभार मिला, तो कोर्ट अभियोजन कोषांग के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को काठीकुंड प्रभार का इंस्पेक्टर बनाया गया।

वहीं मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू को पुलिस लाईन हाजिर किया गया। नगर थाना में पदस्थापित एसआई धन्नजय कुमार प्रजापति को मसलिया थाना का थाना प्रभारी बनाया गया। मसानजोर ओपी थाना के प्रभारी राजेश रंजन को पुलिस लाईन हाजिर किया गया। मुफस्सिल थाना के प्रतिनियुक्त चुनाव कोषांग प्रभारी एसआई अवधेश कुमर को मसानजोर ओपी थाना प्रभारी बनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top