Delhi

नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्ला खान और समर्थकों पर पुलिस ने दर्ज किया केस

अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ओखला से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्ला खान व उनके समर्थकों पर जामिया नगर में हत्या के प्रयास के आरोपित को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्का मुक्की कर आरोपित को मौके से फरार करवाने के आरोप लगे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने विधायक, उनके समर्थकों व आरोपित के संभावित ठिकानों पर रेड की लेकिन कोई नहीं मिला। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर थाने में विधायक सहित कई अन्यों के खिलाफ पुलिस ने हमला करने व सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर को क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी को पकड़ने उसके घर पर गई थी। पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था। आरोप है कि इस दौरान सूचना मिलने पर ओखला से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्ला खान अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और आरोपित को पकड़ने का विरोध करने लगे। विधायक समर्थकों ने मौके पर जमकर हंगामा किया और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्का मुक्की कर आरोपित को मौके से फरार करवा दिया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी, जिसके बाद शाहीन बाग, जामिया नगर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उससे पहले ही विधायक व उनके समर्थक वहां से निकल गए।

पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह, उनके समर्थकों व आरोपित शाहबाज के घर व अन्य संभावित ठिकानों पर रेड की लेकिन कोई नहीं मिला। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर थाने में आप विधायक अमानतुल्लाह खान समेत अन्य के खिलाफ हमला करने व सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top