Haryana

सोनीपत: राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा नेटबाल ट्रेडिशनल स्पर्धा में कार्तिक राठी ने जीता स्वर्ण

10 Snp-5  सोनीपत:स्वर्ण पदक जितने के बाद कार्तिक         राठी खुशी मनाते हुए।

सोनीपत, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर

के राजलू गढी निवासी कार्तिक राठी ने देहरादून में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों

में हरियाणा नेटबाल ट्रेडिशनल स्पर्धा में पुरूष व महिला दोनों वर्ग की टीमों ने स्वर्ण

पदक जीता।

पुरूष

वर्ग में राजलूगढ़ी गांव के खिलाड़ी कार्तिक राठी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पदक जितने

पर कार्तिक राठी की दादी मूर्ति देवी, मां रीना राठी, चाचा सुनील राठी ने उसे बधाई

दी। खिलाड़ी हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन महासचिव बबीता ने बताया कि हरियाणा नेटबाल की पुरूष

वर्ग की टीम का फाइनल मैच उत्तराखंड के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा टीम ने 74-71

अंक से जीत हासिल की। जिसमें गांव राजलू गढ़ी के खिलाड़ी कार्तिक राठी के अलावा जतिन

दहिया, विकास शर्मा, आर्यन दहिया की अहम भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top