Delhi

दिल्ली पुलिस ने 16 विदेशियों को किया डिपोर्ट

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करके उन्हें डिपोर्ट करने को लेकर चलाए गए अभियान में द्वारका जिला पुलिस ने 3 महिला सहित 16 विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है। द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने सोमवार को बताया कि इन 16 को जिला पुलिस की अलग-अलग यूनिट और थाने की पुलिस टीम ने जनवरी महीने में कार्रवाई करके वापस भेजा गया है।

इनमें जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने 6 विदेशी को डिपोर्ट किया जबकि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने पांच विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है। वहीं उत्तम नगर थाना पुलिस टीम ने भी पांच विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया है।

इन 16 में से पांच बांग्लादेश के रहने वाले थे जबकि 9 नाइजीरियाई मूल के नागरिक थे। बाकी दो में से एक गुनिया और एक उज्बेकिस्तान के रहने वाले थे।

डीसीपी ने बताया कि ये लोग अलग-अलग वीजा पर भारत आते हैं और यहां वीजा समाप्त होने के बाद वापस जाने की बजाय छुपाकर रहने लग जाते हैं। इन्हीं में से कुछ दूसरे गलत काम में भी संलिप्त हो जाते हैं। इसी को लेकर द्वारका जिला पुलिस की टीम लगातार ऐसे विदेशी नागरिकों के बारे में पता लगाकर उनके कागजात की जांच करके उन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई लगातार कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top