Uttar Pradesh

महाकुंभ से ओडिशा जा रही कार व बस में टक्कर, एक की मौत, 6घायल

दुर्घटना स्थल पर एकत्र भीड़

सोनभद्र, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के पास प्रयागराज कुंभ से राउरकेला ओड़िशा अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की बस से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ओडिशा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला जिला निवासी सात श्रद्धालु महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे। सोमवार की दोपहर कार जैसे ही विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही बस से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चला रहे 34 वर्षीय रक्तिम पुजारी पुत्र निमाई चरण पुजारी निवासी राऊरकेला उड़ीसा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भिजवाया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर ने बताया कि दो लोग 26 वर्षीय प्रियदर्शिनी पात्रा पत्नी रक्तिम और 2 वर्षीय युवंशी पुजारी पुत्री रक्तिम पुजारी को हल्की चोट आयी है । उनका इलाज यहीं हो रहा है और गंभीर रूप से घायल चार लोग 52 वनिता सत्यपति पत्नी नरेंद्र राम सत्यपति, 60 वर्षीय कविता पांडा पत्नी निमाई चरण, 55 वर्षीय नरेंद्र नाथ सत्यपति पुत्र विश्वनाथ सत्यपति और 55 वर्षीय अनिता सवाई पत्नी अमन सवाई निवासी राउर केला कोयल नगर ओडिशा को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top