ENTERTAINMENT

सेंसर बोर्ड ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के कई डायलॉग बदले

छावा - फोटो सोर्स ऑनलाइन

विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को बड़ी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रशंसक वर्तमान में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, फिल्म के कलाकारों और भव्य सेट की सराहना कर रहे हैं। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को फिल्म रिलीज से पहले कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। कुछ जरूरी बदलावों के बाद अब ‘छावा’ की आधिकारिक रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

जब ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसमें कई संवाद ध्यान खींचने वाले थे। ‘मुगल सलतनत का जहर’ को ‘उस समय कई शाशक और सलतनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे।’ इसके बाद ‘खून तो आखिर मुगलों का ही है’ डायलॉग को ‘खून तो है औरंग का ही’ से बदला गया है। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट कर दिया गया है। इसके अलावा आयु संबंधी कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से कहा है कि वे फिल्म में एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर शामिल करें जिसमें उस उपन्यास का उल्लेख हो जिस पर यह फिल्म आधारित है। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि इसका उद्देश्य किसी को बदनाम करना या ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करना नहीं है। सेंसर बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र में फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 41 मिनट 50 सेकेंड बताई गई है।

फिल्म ‘छावा’ की बात करें तो यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

—————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top