Chhattisgarh

मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना, कलेक्टर ने मतदान दलों को दी शुभकामनाएं

मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना
मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना
मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना

कोरबा/जांजगीर-चांपा 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज साेमवार काे जिले में पॉलिटेक्निक कालेज जांजगीर सहित विभिन्न नगरीय निकायों के लिए बनाये गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ जिले के 234 मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने मतदान दलों को शुभकामनाएं दी। मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों में मतदान सामग्री मिलान करने के बाद मतदान दल ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए ईव्हीएम एवं अन्य मतदान सामग्री को लेकर निर्धारित मतदान केन्द्रों में ड्यूटी के लिए रवाना हुए। जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान तिथि मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top