CRIME

दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

गुवाहाटी ,10 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के जोराबाट इलाके से पुलिस ने बाइक चोरी मामले में शामिल दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया हैं। वशिष्ठ थाना प्रभारी कपिल पाठक ने सोमवार को बताया कि वशिष्ठ पुलिस और जोराबाट पुलिस चौकी की टीम द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान जोराबाट नाका चेकिंग से दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार चोरों की पहचान बरपेटा निवासी सनीदुल देवान और मोहर अली के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपित वशिष्ठ थाना क्षेत्र के सागलपारा से बीती रात (एएस-01एफआर1597) बाइक को चुराया था। बाइक के मालिक द्वारा वशिष्ठ थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिक के तुरन्त बाद वशिष्ठ और जोराबाट पुलिस की एक टीम ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया।

जोराबाट पुलिस चौकी के पास लगाए गए नाका चेकिंग में दोनों बाइक चोरों को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार दोनों बाइक चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top