HimachalPradesh

निश्चिंत सिंह नेगी ने संभाला सिरमौर के नए एसपी का कार्यभार

र

नाहन, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज नए पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर नाहन पुलिस लाइन में प्रोटोकॉल के तहत उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी उनका अभिनंदन किया।

गौरतलब है कि सिरमौर के पूर्व एसपी रमन कुमार मीणा को सीबीआई, दिल्ली में डीआईजी पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह अब निश्चिंत सिंह नेगी ने पुलिस कप्तान का पद संभाला है।

मीडिया से बातचीत में एसपी नेगी ने कहा कि सिरमौर जिले की सीमाएं उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी से लगती हैं, ऐसे में इन सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि नशे के कारोबार पर सख्त लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षण संस्थानों और पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़कर नशे के खिलाफ जंग में सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top