HimachalPradesh

केंद्रीय बजट ऐतिहासिक, प्रदेशभर में किया जाएगा व्यापक प्रचार : भाजपा

भाजपा महामंत्री बिहारी लाल

शिमला, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने केंद्रीय बजट 2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के विकास को समर्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर तक बजट का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें केंद्र सरकार के नेता और सांसद भी शामिल होंगे।

बिहारी लाल शर्मा ने सोमवार को बताया कि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग मंडी में, राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शिमला में और सांसद नरेश बंसल धर्मशाला में बजट संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बजट की विशेषताओं को जनता तक पहुँचाया जाएगा।

चार प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित बजट

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बजट में देश की आर्थिक गति को तेज करने के लिए चार प्रमुख स्तंभों कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की पहचान की गई है। इन क्षेत्रों में लक्षित सुधार और रणनीतिक सरकारी पहल से विकास को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के 5 लाख नए उद्यमियों को सशक्त करने के लिए एक विशेष योजना शुरू की गई है, जिसके तहत अगले पांच वर्षों में 20 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।

‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा

बजट में राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन के तहत छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को वैश्विक मूल्य श्रृंखला में एकीकृत करने पर जोर दिया गया है। इस मिशन का लक्ष्य भारत को खिलौना निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाना और जलवायु-अनुकूल तकनीकों पर आधारित स्वच्छ निर्माण को बढ़ावा देना है। साथ ही, मांग वाली नौकरियों के लिए फ्यूचर-रेडी वर्कफोर्स तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

शिक्षा के लिए बढ़ा आवंटन

शर्मा ने कहा कि सबका विकास की थीम पर आधारित यह बजट विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने और कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय का बजट 6.22% बढ़ाकर ₹1,28,650 करोड़ किया गया है।

भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट आर्थिक सशक्तिकरण और नवाचार को गति देने वाला साबित होगा। भाजपा इस बजट को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top