CRIME

रायगढ़ में बुजुर्ग महिला से लूट,  जांच में जुटी पुलिस

गहने लूटते हुए

रायगढ़ 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रायगढ़ शहर के सिटी कोतवाली के सामने आज साेमवार सुबह करीब दस बजे एक बुजुर्ग महिला ठगी का शिकार हाे गई। जहां माेटरसाइकिल सवार युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए सोने की चैन व अंगूठी निकलवाकर बड़े आराम से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के हंडी चाैक के किरोड़ीमल कालोनी में रहने वाली बुजुर्ग महिला बिमला रानी आज सुबह 10 बजे गुरूद्वारे से लौट रही थी और वह जब सिटी कोतवाली के सामने पहुंची तो चार युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए सोने की चैन व अंगूठी निकलवाकर बड़े आराम से फरार हो गए। चारो लुटेरे हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल में सवार होकर महिला के पास पहुंचे थे। मामले में बुजुर्ग महिला ने परिजनाें के साथ सिटी काेतवाली में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top