
यमुनानगर, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । यमुनानगर के पुलिस थाना गांधीनगर के अंतर्गत मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने घर में फांसी लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान आकाश (24) निवासी हरबंसपुरा कालोनी के रूप में हुई ।
सोमवार को मृतक आकाश के चाचा सिमरत ने बताया कि आकाश दिहाड़ी पर काम करता था। वह स्मैक पीने का आदि भी था और पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पिछले महीने ही इसके पिता की भी मृत्यु हो गई थी। बीती रात को घर पर दो बजे के करीब लेंटर की खूंटी से फंदा लगाकर उसने फांसी ले ली। सुबह परिवार को इस बात का पता चला। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। गांधीनगर पुलिस थाना के जांच अधिकारी मसरूफ अली ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
