HEADLINES

अहमदाबाद हवाईअड्डा को बम से उड़ाने की धमकी

इंडिगो की फ्लाइट

-जेद्दा से अहमदाबाद पहुंची इंडिगो की फ्लाइट में मिली चिट्ठी

अहमदाबाद, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान से सफाई के

दाैरान एक धमकी भरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गई। पत्र में विमान काे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी का पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और जांच शुरू कर दी। विमान के यात्रियाें काे राेक कर उनकी हैंडराइटिंग के सैंपल लिए गए।

अहमदाबाद हवाईअड्‌डे के सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह 9.20 बजे जेद्दा से अहमदाबाद पहुंची इंडिगो फ्लाइट से सभी

यात्रियाें के बाहर निकलने के बाद विमान की सफाई की जा रही थी। इसी दौरान सफाईकर्मी काे हाथ से लिखा एक धमकी

भरा पत्र मिला। तुरंत इसकी सूचना हवाईअड्डा प्राधिकरण और पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत सक्रियता से एफएसएल की सहायता ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने हवाईअड्डे पर जांच शुरू करते हुए सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकलाने के बाद उनके हस्ताक्षर व राइटिंग सैम्पल के नमूने लिये। दिन के 12 बजे तक हैंडराइटिंग लेने की प्रक्रिया लेने की बजह से यात्री हवाई अड्डे पर ही फंसे रहे।

इसी बीच हवाईअड्डा पर सीआईएसएफ के जवान भी सक्रिय हाे गए। बम स्क्वॉड समेत विभिन्न जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। अहमदाबाद जोन 4 के डीसीपी कानन देसाई ने बताया कि बम की धमकी मिलने के साथ ही पुलिस जांच कर रही है। धमकी देने वाले व्यक्ति के संबंध में जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top