BUSINESS

भारत निवेश और व्‍यापार सुविधा को बढ़ावा देने के लिए ‘ईएफटीए डेस्क’ की करेगा स्थापना 

वाणिज्य् एवं उद्योग मंत्रालय के लोगो का प्रतीकात्म चित्र

नई दिल्ली, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के साथ व्यापार, निवेश और व्यवसाय सुविधा को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित मंच ‘ईएफटीए डेस्क’ की स्थापित कर रहा है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ईएफटीए ब्लॉक के साथ मिलकर सोमवार को भारत मंडपम में इसका उद्घाटन करेंगे।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ईएफटीए ब्लॉक के साथ नई दिल्ली के भारत मंडपम में ईएफटीए डेस्क का उद्घाटन करेंगे। ईएफटीए ब्लॉक का प्रतिनिधित्व स्विस स्टेट सेक्रेटरी हेलेन बुडलिगर आर्टिडा, नॉर्वे के व्यापार एवं उद्योग राज्य सचिव टॉमस नोरवोल, आइसलैंड के स्थायी सचिव मार्टिन आइजोलफसन, लिकटेंस्टीन के विदेश, शिक्षा एवं खेल मंत्री डॉमिनिक हस्लर, ईएफटीए सचिवालय के उप महासचिव मार्कस श्लेगनहोफ और ईएफटीए सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी डेविड स्वेनभॉर्नसन करेंगे।

भारत और ईएफटीए देशों की 100 से अधिक कंपनियां बिजनेस राउंडटेबल में भाग लेंगी। भारत-ईएफटीए समर्पित डेस्क भारत में विस्तार करने की इच्छुक ईएफटीए कंपनियों के लिए एक केंद्रीकृत सहायता व्‍यस्‍था के रूप में कार्य करेगा। यह बाजार की जानकारी और विनियामक मार्गदर्शन, व्यापार मिलान और भारत की नीति और निवेश परिदृश्य को समझने में सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और वाणिज्य विभाग (डीओसी) के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे और ईएफटीए देशों के साथ मजबूत आर्थिक भागीदारी के लिए भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे।

उल्‍लेखनीय है‍ कि भारत और चार यूरोपीय देशों के ईएफटीए ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 10 मार्च, 2024 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते को आधिकारिक तौर पर व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) कहा जाता है, जिसके इस साल के अंत तक लागू होने की उम्मीद है। यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के सदस्य आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top