Uttar Pradesh

पैर फिसलने से बंबे में डूबा युवक, हुई मौत 

आत्महत्या

जालौन, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जालौन जिले में अपने परिजनों के साथ पूजा करने निकले एक युवक की पैर फिसलने से मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई।

बता दें कि कदौरा कस्बे के तिलक नगर नरिया निवासी अरविन्द्र जाटव (39) अपने परिजनों को लेकर पूजा करने ग्राम मनोहरी में घटोई बाबा के स्थान पर गया था। तभी पूजा के बाद वह पास से निकला बम्बा किनारे पेशाब करने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बम्बा में गिर गया। वहां मौजूद उसका चचेरा भाई अशोक जाटव भी उसे बचाने के लिए बम्बा में कूद गया लेकिन बम्बा में गहरे गड्ढे में वह भी फंस गया। उसको डूबता देख वहां मौजूद कुछ युवक भी कूद गए और अशोक को बचा लिया लेकिन अरविन्द्र अचेत अवस्था में कुछ देर बाद मिला। तत्काल उसे नर्सिंग में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने रविवार को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। बताया गया कि मृतक के तीन बच्चे भी है। मृतक सर्राफा बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान किए था।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top