HEADLINES

आरएसएस के सरकार्यवाह होसबाले एवं सोनी ने किया नेत्र कुंभ का निरीक्षण

आरएसएस के सरकार्यवाह

कहा- शीघ्र पूर्ण होगा लक्ष्य तक पहुंचने का संकल्प

महाकुम्भ नगर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य सुरेश सोनी ने रविवार सायंकाल नेत्र कुंभ का निरीक्षण किया। इन लोगों ने ओपीडी समेत सभी वार्डों का अवलोकन किया एवं विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही लक्ष्य तक पहुंचने का संकल्प पूर्ण हो जायेगा।

इस अवसर पर दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पिछले नेत्र कुंभ में भी वे आये थे। इस बार की व्यवस्था तुलनात्मक रूप से काफी अच्छी और व्यापक है। नेत्र कुंभ के कार्यकर्ताओं की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण भाव के कारण ही यहां लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार नेत्र चिकित्सा सेवा का नया कीर्तिमान बनेगा।

वहीं, सुरेश सोनी ने नेत्र कुंभ की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनका स्वागत किया एवं कहा कि आपकी प्रेरणा से सेवा कार्य और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ेगा।

कुंभ नगर के सेक्टर-6 स्थित बजरंग दास मार्ग पर नेत्र कुंभ में आए अतिथियों का सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेत्र कुंभ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण रेड्डी, आयोजन समिति के महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह, सदस्य सुनील कुमार सिंह आदि ने स्वागत किया। श्री होसबाले ने ओपीडी समेत विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया। चिकित्सकों ने उन्हें कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी दी।

इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने नेत्र. चिकित्सा सेवा व्यवस्था की पूरी जानकारी दी एवं बताया कि नेत्र कुंभ के प्रति आम लोगों का विश्वास अद्भुत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top