Assam

असम सरकार का बजट समृद्ध राज्य निर्माण की दिशा में होगा: दिलीप सैकिया

असम सरकार का बजट समृद्ध राज्य निर्माण की दिशा में होगा: दिलीप सैकिया

गुवाहाटी, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम को एक समृद्ध राज्य बनाने के लिए वित्त मंत्री अजंता नेओग विधानसभा में बजट पेश करेंगी। यह बात असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप सैकिया ने प्री-बजट चर्चा बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ महिला उद्यमियों के नेतृत्व में समाज को आगे ले जाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। असम सरकार भी आगामी बजट में इस दिशा को प्राथमिकता देगी। इस बैठक में राज्य के शिक्षा, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों से जुड़े संगठन व थिंक टैंक शामिल हुए।

बैठक में मंत्री पीयूष हजारिका, नंदिता गार्लोसा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रंजीत दत्त, सांसद भुवनेश्वर कलिता, सांसद प्रदान बरुवा और सांसद बिजुली कलिता मेधी भी मौजूद थे।

मंत्री हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के दूरदर्शी नेतृत्व में असम में आर्थिक क्रांति संभव हो पाई है। मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को समानांतर रूप से आगे बढ़ाया है।

मंत्री हजारिका ने बताया कि 2011 में जल संसाधन विभाग का बजट मात्र 50 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष बढ़कर दो हजार करोड़ रुपये हो गया। यह मुख्यमंत्री की नीतियों का ही परिणाम है।

इस चर्चा बैठक में ‘एडवांटेज असम 2.0’ पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें विशेषज्ञों ने असम के आर्थिक भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत की।

बैठक के समापन भाषण में वित्त मंत्री अजंता नेओग ने राज्य की स्थिर आर्थिक स्थिति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने राजस्व स्रोतों को बढ़ाने के लिए कई नीतियां लागू कर रही है और इससे सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top