Assam

स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों की शानदार रामायण प्रस्तुति, लोग हुए भावुक

स्कूल की वार्षिक उत्सव में बच्चों ने की रामायण की शानदार प्रदर्शन,
स्कूल की वार्षिक उत्सव में बच्चों ने की रामायण की शानदार प्रदर्शन,

कामरूप, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले में स्थित एआईएस पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा शानदार रामायण की प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रांत की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। असम तथा उत्तर पूर्वांचल की सांस्कृतिक नृत्य ने समा बांधा।

वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे बरपेटा एजुकेशन ब्लॉक के बीआरपी प्रसेनजीत शर्मा,अद्यपिका डॉ हिमाद्री भराली के साथ इलाके के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति, स्कूल की प्रिंसिपल तथा शिक्षक- शिक्षिका-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

मुख्य अतिथियों ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सभी गतिविधियों में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को परिश्रमी होना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिक्षकों की टीम का भी प्रदर्शन देखा गया। जिसमें स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top