CRIME

बलरामपुर में नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपि‍त गिरफ्तार

दुष्कर्म का आरोपि‍त

बलरामपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपि‍त सूर्यकांत को गिरफ्तार कर रव‍िवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस के द्वारा आज रव‍िवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 5 फरवरी को पीड़िता के परिजन ने शंकरगढ़ थाने में अपनी नाबालिग लड़की के गुमशुदगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की पढ़ाई करने स्कूल गई थी, शाम तक घर वापस नहीं आने के बाद आस पड़ोस में तलाश की लेकिन नाबालिग लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। शंकरगढ़ पुलिस ने इस मामले गुम इंसान बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले की सूचना जिले के एसपी वैभव बेंकर, एडिशनल एसपी विश्वदीपक त्रिपाठी एवं एसडीओपी कुसमी एमानुएल लकड़ा को जानकारी दी गई। जिसके बाद अपहृत नाबालिग लड़की की पत्तसाजी के लिए थाने से टीम गठित की गई। जिसके बाद आरोपी सूर्यकांत के कब्जे से शनिवार को नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी सूर्यकांत के द्वारा शादी का झांसा देकर गलत काम (दुष्कर्म) किया गया है। पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 64(1), 60 बीएनएस एवं पॉस्को एक्ट की धारा 4 एवं 6 को उक्त प्रकरण में धारा जोड़ा गया। आरोपि‍त सूर्यकांत को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top