Assam

कामरूप (मेट्रो) में जिला स्तरीय खेल महारण का समापन

गुवाहाटी, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की पहल और कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय खेल महारण का आज समापन हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन सरूसजाई स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विजयी प्रतिभागियों को कामरूप (मेट्रो) जिले के अतिरिक्त उपायुक्त (खेल) केचिओ करण पेगु, जिला खेल अधिकारी पुष्पेंदु दास, जालुकबाड़ी अंचल के सहायक आयुक्त नवज्योति नाथ, न्यू गुवाहाटी अंचल की सहायक आयुक्त हेमप्रभा कलिता सहित आमंत्रित अतिथियों ने स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक और ट्रॉफी प्रदान किए।

गौरतलब है कि इस जिला स्तरीय खेल महारण में विधानसभा क्षेत्रों से चुने गए 1040 खिलाड़ियों ने भाग लिया। साथ ही, जिला स्तर के विजयी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर प्रख्यात वॉलीबॉल खिलाड़ी अंबा पाटगिरी सैकिया, एनआईएस की वॉलीबॉल प्रशिक्षक सबिता बर्मन चौधरी, गुवाहाटी नगर निगम की पार्षद स्वप्ना देवी, बिजू डेका, मंजुला देवी और कामरूप महानगर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top