HEADLINES

अविश्वास प्रस्ताव का माहौल भांप एन. वीरेन ने दिया सीएम पद से इस्तीफा: कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश

नई दिल्ली, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा कि यह इस्तीफा ऐसे ऐन वक्त से पहले आया है, जब कांग्रेस विधानसभा में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने आज शाम यहां कहा कि कल मणिपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री एन. बीरेन और उनके मंत्रिपरिषद के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूरी तरह तैयार थी। माहौल को भांपते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री ने अभी-अभी इस्तीफा दिया है। यह एक ऐसी मांग थी, जो कांग्रेस मई 2023 की शुरुआत से कर रही थी, जब मणिपुर में उथल-पुथल का आगाज हुआ था।

जयराम रमेश ने कहा कि एन. बीरेन का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा काफी देर से हुआ। मणिपुर के लोग अब हमारे फ्रिक्वेंट फ़्लायर पीएम के दौरे का इंतजार कर रहे हैं, जो अब फ्रांस और अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं और जिन्हें पिछले 20 महीनों में मणिपुर जाने के लिए न तो समय मिला है और न ही इच्छा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने इस ताजा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी एन. बीरेन को सही समय पर हटाने की मांग कर रही थी, तब उन्हें नहीं हटाया गया। वहां दोनों समुदायों (कुकी और मैतेयी) के बीच हमेशा के लिए दरार पैदा हो गई है। यह सरकार इतने लंबे समय तक नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, सब कुछ लुटाकर होश में आए तो क्या हुआ…।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा, कितनी शर्म की बात है कि जिस मणिपुर के मुख्यमंत्री और उसकी सरकार को कई महीने पहले ही बर्खास्त कर हालात को ठीक किया जाना चाहिए था, उसे इतने महीनों तक सरकार चलाने दिया गया और आज जाकर इस्तीफा हुआ। डबल इंजन ने मणिपुर को पूरी तरह तबाह किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top