RAJASTHAN

 मुस्लिम घोसी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

jodhpur

जोधपुर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । समस्त मुस्लिम घोसी समाज की तरफ से पांचवें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन जनाना गार्डन पब्लिक पार्क में किया गया। इसमें नौ जोड़ों ने एक साथ सामूहिक निकाह किया।

सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष कमरूदीन भाटी व उपाध्यक्ष रमजान मोयल व मोहम्मद सलीम भाटी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में दुल्हन पक्ष से 21 हजार व दूल्हे पक्ष से 51 सौ रुपए बतौर शुल्क लिए गए जिसमें उपहार स्वरूप रोजमर्रा के जीवन में काम में आने वाला सामान समस्त घोसी समाज की तरफ से दिया गया। इसमें बीकानेर से चार, बालोतरा व पाली से दो-दो व जोधपुर से एक बारात आई। इस सामूहिक विवाह में आल इंडिया मुस्लिम एसोसिएशर घोसी समाज के एडवांकेट मोहम्मद हुसैन घोसी, मोहम्मद नाजिम हुसैन, अतीक अहमद एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी के साथ कई समाज सेवियों ने भी शिरकत की ओर नवविवाहित जोड़ों को शादी की मुबारकबाद दी। सम्मेलन को सफल बनाने में कमेटी संरक्षक हाजी मोहम्मद हुसैन तंवर, हाजी अब्दुल शकूर सोलंकी, कमेटी अध्यक्ष हाजी कमरूदीन सोलंकी, उपाध्यक्ष उस्मान सोलंकी, सचिव मोहम्मद शरीफ़ मोयल, कोषाध्यक्ष अब्दुल गफूर मोयल, सलाहकार मोहम्मद छोटू खिलेरी, इंसाफ अली सोलंकी, राजू सोलंकीकी अहम भूमिका निभाई रहा। सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को ख़त्म करना, शिक्षा को बढ़ावा, फिजूल खर्ची को कम करना और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को साकार करना था।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top