Assam

पूर्व सैनिक पुनर्मिलन रैली, ईएसएम संघ की वर्षगांठ आयोजित

पूर्व सैनिक पुनर्मिलन रैली और ईएसएम संघ, बोरझार की सिल्वर जुबली वर्षगांठ की तस्वीर।

गुवाहाटी, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व सैनिक पुनर्मिलन रैली और ईएसएम संघ, बोरझार की सिल्वर जुबली वर्षगांठ रविवार को हरि गायत्री दास कॉलेज, आजरा में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशन, बैंकिंग और दस्तावेज़ीकरण से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना था। रैली में 93 पूर्व सैनिक, 46 विधवाएं और 73 पत्नियां/आश्रित शामिल हुए।

रैली की अध्यक्षता ब्रिगेडियर पुलक चौधरी, एसएम (से.नि.), निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय, असम ने की। कर्नल रॉबिन कुमार दास (से.नि.) को गेस्ट ऑफ ऑनर और कर्नल पद्मलोचन बर्मन (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कामरूप (मेट्रो) को आयोजक के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी और नागरिक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

कर्नल पद्मलोचन बर्मन (से.नि.) ने ईएसएम संघ, बोरझार को 25 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी और पुनर्वास, केंद्रीय और राज्य सैनिक बोर्ड की कल्याणकारी योजनाएं, पेंशन एवं एसपीएआरएसएच, ईसीएचएस मुद्दे, शिक्षा व सरकारी नौकरियों में आरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की। उन्होंने असम के राज्यपाल की राष्ट्रीय कृतज्ञता एवं जागरूकता योजना की जानकारी भी दी।

ब्रिगेडियर पुलक चौधरी (से.नि.) ने पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना की और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वीर नारियों, अनाथ एवं दिव्यांग आश्रितों और प्रमुख पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top