HEADLINES

गाेरखपुर से पटना तक वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस जल्द चलेगी: अश्वनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बेतिया में रेल सड़क एवं पुल का उद्घाटन किया

बेतिया, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बहुप्रतिक्षित बेतिया के छावनी स्थित आरओबी के संपर्क संख्या दो की सड़क एवं पुल का उद्घाटन रविवार काे किया। खास बात यह रही कि उन्हाेंने उद्घाटन सभा में उपस्थित माता और बहनों को मंच पर बुलाकर उन्ही से रिमोट से कराया। उन्हाेंने कहा कि गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस चलेगी। यह काम तीन से चार माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

रेल मंत्री ने कहा कि पांच वर्ष की डबल इंजन की सरकार में रेलवे में ऐसा आमूल चूल परिवर्तन और विकास होगा जो इतिहास में कभी नहीं हुआ है। छावनी आरओबी (ऊपर गामी पुल) की कुल लागत 103.6 करोड़ रुपया है तथा पुल की ऊपरी लंबाई 1.48 किलोमीटर है। रेल मंत्री ने कहा कि पहले रेलवे का बजट 1000 करोड़ रुपया था, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसे बढ़ाकर 10,000 रुपया कर दिया है। उन्होंने कहा कि छावनी आरओबी बनने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर जायसवाल को जाता है। उन्हीं के अथक प्रयास और परिश्रम के कारण ही बनकर तैयार हुआ है।

इसके पूर्व डॉक्टर संजय जयसवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत एवं सम्मानित किया। डा. जैसवाल ने अपने संबोधन में चंपारण वासियों के सुविधा के लिए रेल से संबंधित कई डिमांडों का एक पत्र सौंपा और उनके कठिनाइयों से रेल मंत्री को अवगत कराया।

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रेल से संबंधित कई कठिनाइयों से रेल मंत्री को अवगत कराते हुए कई डिमांड रखी और सहानुभूति पूर्वक उसे पर विचार करने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने सांसदों एवं विधायकों को मंच पर खड़ा करा कहा कि चंपारण की विकास में इस पूरे टीम का योगदान है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री के रूप में पहली बार बिहार के बेतिया में पहुंचे थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top