Assam

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा सिंगापुर दौरे पर जाएंगे कल

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा सफाई कर्मियों के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए।

गुवाहाटी, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा सोमवार को दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे ‘एडवांटेज असम’ को बढ़ावा देंगे और सेमीकंडक्टर, गहन प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में राज्य की बढ़ती क्षमता को उजागर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरे में रोड शो आयोजित किया जाएगा और उद्योग जगत के नेताओं के साथ व्यक्तिगत बैठकें होंगी, जिनमें रणनीतिक सहयोग और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। उनका मुख्य ध्यान असम को उन्नत उद्योगों और नवाचार का एक उभरता हुआ केंद्र बनाने पर रहेगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top