CRIME

एमडी ड्रग बेचते दो तस्कर गिरफ्तार

एमडी ड्रग बेचते दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।करणी विहार थाना पुलिस ने एमडी ड्रग बेचते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो से दोनों तस्कर एमडी ड्रग की सप्लाई करते थे। चाय-पान की थड़ी पर बैठे युवाओं को ड्रग देते। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एमडी ड्रग व स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने एमडी ड्रग बेचते तस्कर जगदीश विश्नोई (33) व मनोहर विश्नोई (25) निवासी सेडवा बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एकता नगर एफ-ब्लॉक गांधीपथ करणी विहार में रहते है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से 8.79 ग्राम एमडी ड्रग व बिक्री के 17 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ड्रग बेचने में यूज स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने एमडी ड्रग बाड़मेर के धोरीमन्ना से राहुल विश्नोई से खरीदकर जयपुर में चाय-पान की थड़ियों पर छोटे पैकेट में सप्लाई करना कबूल किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी ड्रग तस्करी के मामले दर्ज है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top