CRIME

जम्मू पुलिस ने अक्षय हत्याकांड में दो साल से फरार कुख्यात अपराधी सुरजन सांसी को किया गिरफ्तार

पुलिस दारा गिरफतार किया गया आराेपी

जम्मू, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । अपराधियों/गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में जम्मू पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता में एसडीपीओ आरएस पुरा और एसपी मुख्यालय जम्मू की देखरेख में एसएचओ बिश्नाह सुशील चौधरी के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बिश्नाह की पुलिस पार्टी ने वांछित अपराधी सुरजन सांसी पुत्र तिलक राज निवासी रेहाल, बिश्नाह को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

सुरजन सांसी एक हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधी/गैंगस्टर है जो पुलिस स्टेशन रामगढ़, सांबा के क्षेत्राधिकार में अक्षय हत्याकांड में शामिल होने सहित कई मामलों में वांछित था। वह पिछले दो वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था लेकिन जम्मू पुलिस के लगातार प्रयासों और रणनीतिक अभियानों के कारण उसे आखिरकार हिरासत में ले लिया गया है।

आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है। जम्मू पुलिस आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने और सामान्य पुलिस की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा कानून के शासन को बनाए रखने के लिए सभी उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top