Madhya Pradesh

राजगढ़ःमासूम के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में बाजार बंद रखकर जताया आक्रोश 

विरोध में बाजार बंद रखकर जताया आक्रोश

राजगढ़, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में आठ दिन पहले 11 वर्षीय मूक-बधिर बालिका के साथ हुई हैवानियत के विरोध में रविवार को व्यापारियों ने दुकान बंद रखकर विरोध जताया, साथ ही अन्य धार्मिक संगठनों ने एकत्रित होकर प्रर्दशन करते हुए नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करने की मांग की और नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। वहीं व्यपारियों ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर 51 हजार रुपये के इनाम की घोषण की है।

गौरतलब है कि आठ दिन पहले 11 वर्षीय मूक-बधिर बालिका का अज्ञात व्यक्ति डेरे से अपहरण कर ले गया और जंगल में उसके साथ दरिंदगी की गई, जिसकी घटना के छह दिन बाद भोपाल अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़ित बालिका की मौत हो गई। मामले में पुलिस एक सप्ताह बीतने के बाद भी दरिंदगी करने वालों तक नही पहुंच पाई है। घटना के विरोध में व्यापारी संगठन सहित आमजन ने पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है। दरिंदगी के विरोध में पूरे शहर में आक्रोश है, जिसे लेकर व्यापारियों ने दुकान बंद रखकर विरोध जताया और आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर 51 हजार रुपए इनाम की घोषणा की। वहीं धार्मिक संगठनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग के साथ नशा कारोबार पर पावंदी लगाने की मांग की है, उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि आरोपित नशेड़ी है, जिसने मासूम के साथ हैवानियत की है। संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर आरोपित गिरफ्तार नही होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top