HimachalPradesh

सिरमौर में 1.72 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक 

नाहन, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा 20 फरवरी से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, आशा कोऑर्डिनेटर पर्यवेक्षक और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सांगल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सिरमौर जिले में 1 से 19 वर्ष तक के 1,72,526 बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल दी जाएगी, जबकि 1 से 5 वर्ष तक के 40,204 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी।

आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मचारियों की अहम भूमिका

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 646 आशा कार्यकर्ता और 42 स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन-ए की खुराक देंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की आंतों में कीड़े (पैरासाइट्स) होने से एनीमिया, कुपोषण और विकास में बाधा उत्पन्न होती है। इसलिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है।

स्कूलों और आंगनवाड़ियों में चलेगा अभियान

जिले में कुल 1480 सरकारी स्कूल, 169 निजी स्कूल और 1573 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। डॉ. पाठक ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को यह दवा जरूर दिलवाएं ताकि उनके स्वास्थ्य और विकास में किसी तरह की रुकावट न आए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top