West Bengal

आर जी कर पीड़िता के जन्मदिन पर कोलकाता में मौन रैली

कोलकाता में एक मौन रैली के साथ मनाया गया आर जी कर पीड़िता की मौत के बाद उसका पहला जन्मदिन

कोलकाता, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

आर जी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या पीड़िता की मौत के बाद उसका पहला जन्मदिन रविवार को कोलकाता में एक गंभीर मौन रैली के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न पृष्ठभूमि के डॉक्टरों और व्यक्तियों ने भाग लिया। यह रैली कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर के पास कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुआ और तकरीबन पांच किलोमीटर चलकर आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास जाकर समाप्त हुआ। एकजुटता और शोक के संकेत में, प्रतिभागियों ने प्रतीकात्मक रूप से अपने मुंह को काले कपड़े से बांधा था और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए तख्तियां ले रखी थीं। ‘अभय मंच’ के एक आयोजक के अनुसार सोमवार से शुरू होने वाले कक्षा दस की परीक्षा को देखते हुए इस मौन रैली का आयोजन किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top