Haryana

दिल्ली की जनता ने भाजपा की नीतियों पर लगाई अपने समर्थन की मोहर : नायब सैनी 

मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में मुख्यमंत्री ने बतौर मेजबान दोपहर भोज के आयोजन में की शिरकत

केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, विधायक सहित वरिष्ठ अधिकारीगण प्रीतिभोज में हुए शामिल

फरीदाबाद, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा सरकार की ओर से बतौर मेजबान राजहंस पर्यटन केंद्र में दोपहर भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की, जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों, विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण ने सांझा प्रीतिभोज लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन केंद्र में रखे गए भोज के दौरान स्वयं उपस्थित विशिष्ट जनों के पास जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। दोपहर भोज कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में घाना, मध्यप्रदेश, रशिया, इथोपिया, असम और कजाकिस्तान के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, राज्य सभा सांसद सुभाष बराला, विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अधलखा, कपूर वाल्मीकि सहित हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन, मंडल आयुक्त संजय जून, एमसीएफ आयुक्त ए मोना श्रीनिवास, डीसी विक्रम सिंह, पर्यटन निगम के निदेशक डा.शालिन, एमडी सुनील कुमार, जीएम आशुतोष राजन व अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे। भोज के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर अपने समर्थन की मोहर लगाते हुए ऐतिहासिक जनादेश दिया है। इससे अब दिल्ली के विकास का रास्ता खुल गया है। दिल्ली की जनता अब खुश है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप पार्टी की झूठ को पहचानते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल अरविंद केजरीवाल ने भी आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना से भी पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को वंचित रखा जबकि ऐसी कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग के लिए होती हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत तरीके से युवाओं को विदेशों में भेजने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विदेश में रोजगार के लिए जाने वाले नागरिकों के लिए उचित व्यवस्था भी की गई है ताकि वे किसी भी प्रकार से ठगी का शिकार न हों।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top