Chhattisgarh

धमतरी के रोड- शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

शहर में रोड-शो करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अन्य उपस्थित।

धमतरी, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम धमतरी में नौ फरवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रोड-शो किया। इस दौरान जगह-जगह सामाजिकजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रोड-शो इंडोर स्टेडियम से होकर आंबेडकर चौक, म्युनिसिपल स्कूल चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, बालक चौक, चमेली चौक, कचहरी चौक, सदर बाजार, रामबाग होते हुए बिलाई माता मंदिर पहुंची। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली के लिए कामना की। रोड-शो के दौरान शहर में जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर साहू समाज, सिंधी समाज, सतनामी समाज, मुस्लिम समाज, पटेल समाज, धीवर समाज, जैन समाज, देवांगन समाज सहित अन्य समाजजनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top