Uttar Pradesh

मुरादाबाद मण्डल ने जनवरी में अर्जित किया 145 करोड़ रुपये से अधिक का रेल राजस्व

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता

मुरादाबाद, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि मण्डल ने माह जनवरी 2025 में 39.49 लाख यात्री बुक किए। यह पिछले वर्ष सापेक्ष माह जनवरी 2024 में बुक यात्री 31.60 लाख से 24.97 प्रतिशत अधिक हैं।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि मुरादाबाद मण्डल निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है तथा अपने यात्रियों एवं व्यापारियों को निरंतर अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। अच्छी सेवा प्रदान करने के फलस्वरूप मण्डल को रेल राजस्व में भी निरंतर वृद्धि प्राप्त हो रही है। यात्री बुक द्वारा माह जनवरी 2025 में 7.57 करोड़ रूपए का रेल राजस्व अर्जित किया गया है। यह पिछले वर्ष सापेक्ष माह जनवरी 2024 में अर्जित रेल राजस्व 69.57 करोड़ रूपए से 11.51 प्रतिशत अधिक है। विविध आय से माह जनवरी 2025 में 10.62 करोड़ रूपए का रेल राजस्व अर्जित किया है। यह पिछले वर्ष सापेक्ष माह जनवरी 2024 में अर्जित रेल राजस्व ₹1.69 करोड़ रूपये से 529.61 प्रतिशत अधिक है।

माह जनवरी 2025 में मालभाड़े से 50.85 करोड़ रूपए तथा अन्य कोचिंग आय से 5.99 करोड़ रूपये का रेल राजस्व अर्जित किया है। मुरादाबाद मण्डल ने माह जनवरी 2025 में कुल 145.03 करोड़ रूपये का रेल राजस्व अर्जित किया है। यह पिछले वर्ष सापेक्ष माह जनवरी 2024 में अर्जित रेल राजस्व 132.30 करोड़ रूपये से 9.63 प्रतिशत अधिक है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top