CRIME

शराब चोरी कांड का खुलासा, 29 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

29 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

मीरजापुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ पुलिस ने शराब चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए 29 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

6 फरवरी 2025 को वादी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह, निवासी देवपुरा, थाना राजगढ़ ने अपनी शराब की दुकान से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आठ फरवरी को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत हिनौता ब्लाॅक तिराहे के पास से संजय पाल (पुत्र मंगला प्रसाद, निवासी मवैया, थाना चिल्ह) को गिरफ्तार किया। मौके से एक पिकअप वाहन में 29 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब, एक डीवीआर और एक पावर सप्लायर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना राजगढ़ में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top