
फरीदाबाद, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में एक 37 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका मंजू देवी और उसके पति भीम सिंह ने 2022 में कोर्ट मैरिज की थी। मृतका मंजू देवी के भाई दीपक के अनुसार, वह लोग प्याला गांव के रहने वाले है। शनिवार देर शाम उनके जीजा भीम सिंह ने फोन कर बताया कि मंजू ने फांसी लगा ली है और वह उसे सेक्टर-8 के एक निजी अस्पताल ले जा रहा है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तब तक मंजू की मौत हो चुकी थी। शव पर गले और चेहरे पर चोट के निशान मिले। दीपक ने के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया कि भीम आए दिन मंजू के साथ मारपीट करता था और मौत वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। मंजू फैक्ट्री में काम करती थी, जबकि भीम शराब का आदी था। भीम ठाकुर जाति से है और मंजू दलित समाज से थी। आरोप है कि भीम जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मंजू को प्रताडि़त करता था। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और भीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मृतका के शव का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस मामले में सेक्टर 3 पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतिका के भाई दीपक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
