West Bengal

माध्यमिक परीक्षा से ठीक पहले पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 141 और प्रवेश पत्र

माध्यमिक परीक्षा

कोलकाता, 09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2025 की माध्यमिक परीक्षा के लिए 141 छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं। ये एडमिट कार्ड उन छात्रों को दिए गए हैं जिनकी जानकारी संबंधित स्कूलों ने समय पर बोर्ड को नहीं भेजी थी।

आठ फरवरी 2025 को, 106 स्कूलों से अधिकारियों ने बोर्ड कार्यालय में आकर इन एडमिट कार्डों को प्राप्त किया। हालांकि, अभी भी 40 छात्रों के एडमिट कार्ड, जो 30 स्कूलों से संबंधित हैं, जारी नहीं किए गए हैं।

बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि 181 छात्रों के लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जो पहले स्कूलों की लापरवाही के कारण नहीं मिल पाए थे। इन कार्डों को स्कूलों के माध्यम से पोर्टल से प्राप्त किया जाएगा।

माध्यमिक परीक्षा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और 22 फरवरी तक जारी रहेगी, जिसमें राज्य में दो हजार 683 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष, 9.8 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें से 5,55,950 छात्राएं हैं।

परीक्षा का समय सुबह 10:45 बजे से दोपहर दो बजे तक रखा गया है। छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top