Haryana

आम आदमी पार्टी अंदर से बेईमान थी, ऊपर से ईमानदार : विज

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के 68 उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाने व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के हारने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टियां और भी हारती हैं लेकिन लोग उन्हें वैसे ही जानते है। आम आदमी पार्टी ने कैमोफलेगिंग (छलावरण) कर रखी है। यह अंदर से कट्टर बेईमान थे लेकिन ऊपर से कट्टर ईमानदार बने हुए थे। इनकी पोल, सच और झूठ की लड़ाई में खुल गई। उन्होंने कहा यह प्रकृति का नियम है कि झूठ की ही हार होती है।

विज ने रविवार को अंबाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हाेंने दिल्ली चुनाव में आप के वोट बैंक पर कांग्रेस के सेंध लगाने तथा इंडी गठबंधन काे लेकर किए सवाल पर कहा कि इंडी की भिंडी बन गई है। इंडी नाम की कोई चीज नहीं है। जो भी वहां आए सब हार गए।

पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा द्वारा पंजाब मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने कि वो भाजपा में चले जाएंगे, पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यही इंडी मॉडल है। एक पार्टनर दूसरे पार्टनर पर इस प्रकार की टिप्पणियां कर रहा है। अभी विधिवत गठबंधन टूटने की घोषणा तो नहीं हुई, लेकिन टिप्पणियां शुरू हो गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top