Madhya Pradesh

मैहरः महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन डिवाइडर से टकराई, एक की मौत और नौ घायल

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन डिवाइडर से टकराई

मैहर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मैहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र में ग्राम लालपुर के पास शनिवार की रात प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि हादसा वैन चालक राकेश तिवारी को झपकी आने की वजह से हुआ। हादसे में कटनी निवासी शैलू सिंह (70) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में साधना महोबिया, मोतीलाल, शीला, चमेली, श्रेया, श्रेयांश, संतोष और सुरेश शामिल हैं। इनमें से साधना और शीला की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी यात्री कटनी के रहने वाले हैं, जो महाकुंभ के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top