HEADLINES

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा पहुंचे नैनीताल, नयना देवी और कैंची धाम में की पूजा-अर्चना

पूर्व प्रधानमंत्री को माता नयना देवी का चित्र भेंट करते न्यासी।

नैनीताल, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री हरदन हल्ली डोडेगौड़ा देवगौड़ा निजी यात्रा पर नैनीताल पहुंचे। उन्होंने कैंची धाम में बाबा नीब करौरी और नगर की आराध्य देवी श्री मां नयना देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। 92 वर्षीय देवगौड़ा चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण निजी स्टाफ के सहयोग से मंदिर पहुंचे। आचार्य चंद्रशेखर तिवारी ने उनकी पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में बैठकर देवी पाठ किया।

नयना देवी मंदिर में न्यास के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह, उप सचिव प्रदीप शाह, अन्य न्यासियों, आचार्यों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया तथा माता नयना देवी का चित्र भेंट किया। इस दौरान राजीव लोचन शाह ने उन्हें स्मरण कराया कि 15 अगस्त 1996 को लाल किले की प्राचीर से बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने ही उत्तराखंड राज्य के गठन का संकल्प व्यक्त किया था। इस योगदान के लिए उत्तराखंड की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी।

देवगौड़ा ने अपने पूर्व के नैनीताल और कैंची धाम आगमन को याद करते हुए कहा कि इस बार वह विशेष रूप से मंदिरों के दर्शन के लिए आए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top