Chhattisgarh

मतदान केन्द्रों में सुरक्षा पुलिस, नगर सैनिक व कोटवारों के जिम्मे

कलेक्टोरेट कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । त्रि-स्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव पर मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार बाहर से फोर्स नहीं आएंगे। सुरक्षा की जिम्मेदारी इस बार जिला पुलिस जवान, नगर सैनिक और कोटवारों के जिम्मे है। इसके लिए बकायदा कोटवारों को पिछले दिनों प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि बेहतर ढंग से सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी कर सकें।

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव जिले के जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड और जनपद पंचायत नगरी अंतर्गत आने वाले कुल 367 ग्राम पंचायतों में बनाए 958 मतदान केन्द्रों में सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए अलग-अलग समय में तीन चरणों में मतदान होगा। इन मतदान केन्द्रों में इस बार सुरक्षा के लिए बाहर से सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत अन्य फोर्स के जवान नहीं आएंगे। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलस के जवान, कोटवार और नगर सैनिकों की ड्यूटी रहेगी। इसके लिए बकायदा तैयारी शुरू हो गई है। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि मतदान केन्द्रों में 500 पुलिस जवान, 130 नगर सैनिक और 406 कोटवार सुरक्षा ड्यूटी करेंगे। इसके लिए इन लोगों को जानकारी दे दी गई है। एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि जिले में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 958 मतदान केन्द्र है। इनमें 152 संवेदनशील राजनीतिक मतदान केन्द्र है। वहीं 122 संवदेनशील नक्सल मतदान केन्द्र है। 291 राजनीतिक संवेदनशील मतदान केन्द्र, 161 अतिसंवदेनशील राजनीतिक मतदान केन्द्र और 69 अतिसंवेदनशील नक्सल मतदान केन्द्र है। उल्लेखनीय है कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराना पुलिस व नगर सैनिकों के जवानों व कोटवारों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा।

नगरीय निकायों में कुल 160 मतदान केन्द्र

जिले के नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा। एक नगर निगम और पांच नगर पंचायतों में कुल 160 मतदान केन्द्र है। जिसमें सिर्फ नगर निगम धमतरी में 83 मतदान केन्द्र है। इसी तरह नगर पंचायत आमदी, कुरूद, भखारा, मगरलोड और नगरी में भी मतदान केन्द्र है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, नगर सैनिक व कोटवारी चुनाव में ड्यूटी करेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top