HEADLINES

सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के तीन दोस्तों की मौत

प्रतीकात्मक

इटावा में कर रहे थे पढ़ाई, मथुरा से लौटते समय हुआ हादसा

फिरोजाबाद, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में रविवार को ददर्नाक सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल सवार मध्य प्रदेश के तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वह मथुरा-वृंदावन से दशर्न कर लौट रहे थे। तीनों युवक इटावा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर डबरा निवासी प्रमोद (27), ग्वालियर के बनवारी निवासी पवेंद्र रावत (22) और सीकरी के छवरिया गांव निवासी सचिन रावत (21) तीनों जिला इटावा के जसवंत नगर स्थित एसएस मेमोरियल डिग्री कालेज में पढ़ाई कर रहे थे। साथ ही तीनों छात्र मैनपुरी के करहल क्षेत्र में कमरा लेकर रह रहे थे। वह शनिवार को मथुरा-वृन्दावन दर्शन करने को गए थे। रविवार को वह तीनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत गांव घुनपई के पास रूपसपुर रोड पर पहुंची, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के तीन युवकों की मौत हुई है। हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top