Chhattisgarh

महाकुंभ से लाैट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत पर मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से शनिवार की देर रात काे लौट रहे छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट कर कहा है कि प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण चार श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है। इस दुःखद हादसे में छह श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने लिखा कि ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top