HEADLINES

सतनाः बोलेरो-पिकअप की भिड़ंत में महाकुम्भ जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

हादसे के बाद पिकअप वाहन को क्रेन से उठाते हुए पुलिस
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सतना, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले में मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर शनिवार मध्य रात्रि तेज रफ्तार बोलेरो और पिकअप वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों में मां-बेटे और नाना शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, हादसा सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमान जी मंदिर के पास शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ। मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बोलेरो वाहन में दमोह के लोग सवार थे, जो प्रयागराज महाकुंभ से चित्रकूट होते हुए वापस लौट रहे थे, जबकि पिकअप वाहन में सवार लोग जबलपुर से प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीषा (31) पत्नी जितेन्द्र पटेल, 11 वर्षीय विवेक पुत्र निवासी ग्राम जुरमनिया, तहसील नई गढ़ी जिला रीवा और महेन्द्र पटेल (52) निवासी जबलपुर के रूप में हुई है। बोलेरो की टक्कर के बाद पिकअप पलट गया और उसमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप हटाकर रास्ता साफ कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हादसे में घायल पिकअप चालक जितेंद्र पटेल (30) ने बताया कि वह रीवा में नई गढ़ी तहसील के जुरमनिया गांव में रहता है और ससुराल जबलपुर से पत्नी मनीषा, बेटे विवेक और ससुर महेंद्र पटेल (52) को लेकर कुंभ स्नान करने और वहां फलों की दुकान लगाने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top