Bihar

हरपुर पुलिस ने लग्जरी कार से 45 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बरामद लग्जरी कार व गांजा के साथ तस्कर व पुलिस टीम

पूर्वी चंपारण,09 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंडो-नेपाल सीमा से सटे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान हरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घोड़ासहन और नायक टोला बॉर्डर के बीच सैनिक रोड पर एक लग्जरी कार से 45 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है।

बरामद गांजा नेपाल से लाई जा रही थी।पुलिस ने इस दौरान एक नेपाली तस्कर को भी गिरफ्तार किया है,जिसकी पहचान नेपाल के परसा जिला निवासी पन्ना लाल ठाकुर के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष किशन पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने उक्त संदिग्ध लग्जरी कार की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में गांजा छिपा कर रखा मिला।तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि नेपाल से गांजे की खेप लाकर भारतीय शहरों में इसकी आपूर्ति करनी थी। फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top