HEADLINES

तेजस में एकसाथ आज उड़ान भरेंगे वायु सेना और थल सेना प्रमुख

वायुसेना प्रमुख और थल सेनाध्यक्ष (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरू में आज वायुसेना प्रमुख एपी सिंह और थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी एक साथ तेजस में उड़ान भरेंगे। यह पहला मौका होगा जब दो सेनाओं के प्रमुख स्वदेशी सिंगल इंजन लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट में एक साथ नजर आएंगे। यह एक एतिहासक पल होगा।

वायु सेना प्रमुख एपी सिंह और थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी तेजस लाइट कॉम्बेट एयरक्रॉफ्ट के टू-सीटर ट्रेनर वर्जन में बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस से 45 मिनट की उड़ान भरेंगे। बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो का आयोजन किया जा रहा है। 10 फरवरी को यह कार्यक्रम शुरू होगा, जो अगले 5 दिनों तक चलेगा।

इससे एक दिन पहले दोनों भारतीय सेनाओं के प्रमुख साझा रूप से उड़ान भर कर मजबूत एकजुटता का संदेश देंगे। उल्लेखनीय है कि तेजस को भारत में ही बनाया गया है और यह पूरी तरह स्वदेशी लड़ाकू विमान है।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top