CRIME

 ट्रैक्टर से कुचल कर होमगार्ड ने की अपने सगे होमगार्ड भाई की हत्या

फोटो

बाराबंकी, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विकलांग भाई की संपत्ति हड़प करने के लिए दो होम गार्ड भाइयों में आपस में विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई ने ही अपने दूसरे भाई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। यह घटना 7 फरवरी शुक्रवार की देर रात की बताई गई है।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमवापुर में आनन्द सिंह ने बीती रात अपने भाई अरूण कुमार से तीसरे विकलांग भाई अखिलेश की संपत्ति को लेकर विवाद किया और गुस्से में ट्रैक्टर चढ़ाकर अपने भाई अरुण को गंभीर घायल कर दिया था। होम गार्ड अरुण कुमार सिंह जो मोटरसाइकिल पर सरिया लादकर घर लौट रहे थे। तभी वह घर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से उनके सगे भाई आनंद सिंह ने उन पर सोनालिका ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इतना ही नहीं उन्हें बाइक समेत 20 मीटर तक घसीटता रहा। गंभीर घायल होमगार्ड को पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर किया गया। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। घटना पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे और विकलांग भाई अखिलेश के हिस्से की जमीन के लिए हुआ था। दोनों भाई रामनगर थाने पर होमगार्ड व पीआरबी 112 में ड्यूटी करते थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त्त कर लिया है। क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रात में रमवापुर गांव का निरीक्षण किया और मृतक के पिता से मिलकर पूरी जानकारी ली। एसपी ने होमगार्ड आनंद सिंह की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top