Madhya Pradesh

मप्रः मंत्री परमार ने प्रयागराज में आयोजित ज्ञान महाकुम्भ-2081 में की सहभागिता

मप्रः मंत्री परमार ने प्रयागराज में आयोजित ज्ञान महाकुम्भ-2081 में की सहभागिता

– शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने किया है ज्ञान महाकुम्भ-2081 का आयोजन

भोपाल, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में चल रहे ज्ञान महाकुम्भ-2081 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना राष्ट्रीय सम्मेलन में शनिवार को सहभागिता की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने भारतीय ज्ञान परम्परा के संदर्भ में विभाग के विविध प्रस्तुतीकरण की सराहना भी की।

मंत्री परमार ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन के व्यापक चिंतन-मंथन से भारतीय ज्ञान परम्परा के संदर्भ में निकलने वाले निष्कर्ष को पाठ्यक्रमों में समाविष्ट करेंगे। इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसरण में भारतीय दृष्टि से समृद्ध शिक्षा की ओर बढ़ने में गति मिलेगी।

विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में विविध सेमिनार और वेबिनार से प्राप्त महत्वपूर्ण अनुशंसाओं के आधार पर प्रकाशित भारतीय ज्ञान परम्परा से समृद्ध पुस्तकों को, स्टॉल में अवलोकन के लिए रखा है। क्यूआर कोड भी प्रदर्शित किया गया है, इसे स्कैन करके विभागीय वेबसाइट पर भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित पुस्तकों का संग्रह देखा जा सकता है। डॉ शुक्ल ने बताया कि स्टॉल में भारतीय ज्ञान परम्परा विविध संदर्भ को लेकर आयोजित की गईं विविध कार्यशालाओं का भी वीडियो से प्रेजेन्टेशन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top